कविता की भाव-गुणवत्ता के लिए समर्पित
प्रेम -- किसी एक तुला द्वारा नहीं तौला जा सकता, किसी एक नियम द्वारा नियमित नहीं किया जा सकता; वह एक विहंगम भाव है | प्रस्तुत है-- अष्टम सुमनान्जलि--सहोदर व सख्य-प्रेम ...इस खंड में ...अनुज, अग्रज, भाई-बहन, मेरा भैया, सखा , दोस्त-दुश्मन एवं दाम्पत्य ...आदि सात रचनाएँ प्रस्तुत की जायेंगी
प्रेम -- किसी एक तुला द्वारा नहीं तौला जा सकता, किसी एक नियम द्वारा नियमित नहीं किया जा सकता; वह एक विहंगम भाव है | प्रस्तुत है-- अष्टम सुमनान्जलि--सहोदर व सख्य-प्रेम ...इस खंड में ...अनुज, अग्रज, भाई-बहन, मेरा भैया, सखा , दोस्त-दुश्मन एवं दाम्पत्य ...आदि सात रचनाएँ प्रस्तुत की जायेंगी
---प्रस्तुत है ..तृतीय रचना ...भाई-बहन ...
भाई और बहन का प्यार कैसे भूलजायं,
बहन ही तो भाई का प्रथम सखा होती है |
भाई ही तो बहन का होता है प्रथम मित्र,
बचपन की यादें कैसी मन को भिगोती हैं |
बहना दिलाती याद, ममता की माँ की छवि,
भाई में बहन छवि पिता की संजोती है |
बचपन महकता रहे, सदा यूंही श्याम',
बहन को भाई उन्हें बहनें प्रिय होती हैं||
भाई औ बहन का प्यार दुनिया में बेमिसाल ,
यही प्यार बैरी को भी राखी भिजवाता है
दूर देश बसे हों , परदेश या विदेश में हों ,
भाइयों को यही प्यार खींच खींच लाता है |
एक एक धागे में बंधा असीम प्रेम-बंधन ,
राखी का त्यौहार , रक्षाबंधन बताता है |
निश्छल अमिट बंधन,श्याम' धरा-चाँद जैसा ,
चाँद इसीलिये चंदामामा कहलाता है ||
रंग-बिरंगी सजी राखियाँ कलाइयों पै,
देख देख भाई हरषाते इठलाते हैं |
बहन जो लाती है मिठाई भरी प्रेम-रस,
एक दूसरे को बढे प्रेम से खिलाते हैं |
दूर देश बसे जिन्हें राखी मिली डाक से,
बहन की ही छवि देख देख मुसकाते हैं |
अमिट अटूट बंधन है ये प्रेम रीति का,
सदा बनारहे श्याम ' मन से मनाते हैं ||
भाई और बहन का प्यार कैसे भूलजायं,
बहन ही तो भाई का प्रथम सखा होती है |
भाई ही तो बहन का होता है प्रथम मित्र,
बचपन की यादें कैसी मन को भिगोती हैं |
बहना दिलाती याद, ममता की माँ की छवि,
भाई में बहन छवि पिता की संजोती है |
बचपन महकता रहे, सदा यूंही श्याम',
बहन को भाई उन्हें बहनें प्रिय होती हैं||
भाई औ बहन का प्यार दुनिया में बेमिसाल ,
यही प्यार बैरी को भी राखी भिजवाता है
दूर देश बसे हों , परदेश या विदेश में हों ,
भाइयों को यही प्यार खींच खींच लाता है |
एक एक धागे में बंधा असीम प्रेम-बंधन ,
राखी का त्यौहार , रक्षाबंधन बताता है |
निश्छल अमिट बंधन,श्याम' धरा-चाँद जैसा ,
चाँद इसीलिये चंदामामा कहलाता है ||
रंग-बिरंगी सजी राखियाँ कलाइयों पै,
देख देख भाई हरषाते इठलाते हैं |
बहन जो लाती है मिठाई भरी प्रेम-रस,
एक दूसरे को बढे प्रेम से खिलाते हैं |
दूर देश बसे जिन्हें राखी मिली डाक से,
बहन की ही छवि देख देख मुसकाते हैं |
अमिट अटूट बंधन है ये प्रेम रीति का,
सदा बनारहे श्याम ' मन से मनाते हैं ||
2 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर....
शुभकामनाएँ.
धन्यवाद विद्या जी....
एक टिप्पणी भेजें