ये दुनिया हमारी सुहानी न होती ,कहानी ये अपनी कहानी न होती । 
ज़मीं चाँद -तारे सुहाने न होते ,जो प्रिय तुम न होते ,अगर तुम न होते। 
न ये प्यार होता ,ये इकरार होता ,न साजन की गलियाँ ,न सुखसार होता। 
ये रस्में न क़समें ,कहानी न होतीं ,ज़माने की सारी रवानी न होती । 
हमारी सफलता की सारी कहानी ,तेरे प्रेम की नीति की सब निशानी । 
ये सुंदर कथाएं फ़साने न होते ,सजनी! तुम न होते,जो सखि!तुम न होते । 
तुम्हारी प्रशस्ति जो जग ने बखानी,कि तुम प्यार-ममता की मूरत,निशानी । 
ये अहसान तेरा सारे जहाँ पर , तेरे त्याग -द्रढता की सारी कहानी । 
ज़रा सोचलो कैसे परवान चढ़ते,हमीं जब न होते ,जो यदि हम न होते। 
हमीं हैं तो तुम हो सारा जहाँ है , जो तुम हो तो हम है, सारा जहाँ है। 
अगर हम न लिखते ,अगर हम न कहते ,भला गीत कैसे तुम्हारे ये बनते। 
किसे रोकते तुम, किसे टोकते तुम ,ये इसरार इनकार ,तुम कैसे करते । 
कहानी हमारी -तुम्हारी न होती ,न ये गीत होते, न संगीत होता। 
सुमुखि !तुम अगर जो हमारे न होते,सजनि!जो अगर हम तुम्हारे न होते॥ 

 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें