कविता की भाव-गुणवत्ता के लिए समर्पित
---------------
डा श्याम गुप्त के अभिनन्दन ग्रन्थ 'अमृत कलश --पुष्प- २- --c मित्रों, साथियों व पारिवार के उदगार--....
डा श्याम गुप्त के अभिनन्दन ग्रन्थ 'अमृत कलश का लोकार्पण २२-०२-२०२० को हुआ |---तुरंत लौकडाउन के कारण कुछ विज्ञ लोगों तक नहीं पहुँच पा रही है अतः --यहाँ इसे क्रमिक पोस्टों में प्रस्तुत किया जाएगा | प्रस्तुत है --
पुष्प- २- --c मित्रों, साथियों व पारिवार के उदगार-- डॉ.(श्रीमती)निर्मल सिन्हा, डा सुधा राव ...
\
डॉ.(श्रीमती)निर्मल सिन्हा
एमबी,बीएस, डीसीएच
लेफ्टीनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त)
भारतीय थल सेना
शुभकामनाएं
डा श्याम गुप्ता, सरोजिनी नायडू मैडीकल कालिज,आगरा में हमारे सीनियर थे| वो एक अच्छे सर्जन रहे हैं, रेलवे की सर्विस में उनका श्रेष्ठ योगदान रहा है| उनकी रचनाएँ पढ़ने के बाद मुझे सुखद आश्चर्य हुआ कि उनकी साहित्य में इतनी गहरी पैठ है| उन्होंने गहन अध्ययन किया है,हमारे पुरातन शास्त्रों का | उनका ज्ञान बहुत वृहद् है |
डा श्याम गुप्ता के सम्मान में अभिनंदन-ग्रन्थ का प्रकाशन हम सबके लिए गौरव का विषय है| इंटरनेट पर हिन्दी और साहित्य के प्रचार, प्रसार में भी वे अग्रणी हैं| मेरी शुभकामनाएं हैं कि डा श्याम गुप्ता भविष्य में साहित्य में और अधिक सफलता और सम्मान पायें |
डॉ.(श्रीमती)निर्मल सिन्हा
लेफ्टीनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त)
डा सुधा राव ----
=============
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें