कविता की भाव-गुणवत्ता के लिए समर्पित
पुष्प- २- --c मित्रों, साथियों व पारिवार के उदगार--- रीना गुप्ता ..मीनाक्षी गुप्ता ..
डा श्याम गुप्त के अभिनन्दन ग्रन्थ 'अमृत कलश का लोकार्पण २२-०२-२०२० को हुआ |---तुरंत लौकडाउन के कारण कुछ विज्ञ लोगों तक नहीं पहुँच पा रही है अतः --यहाँ इसे क्रमिक पोस्टों में प्रस्तुत किया जाएगा | प्रस्तुत है --
रीना गुप्ता ..
Bangalore
सादा जीवन उच्च विचार ....
इन पंक्तियों को मैंने अपने पूज्यनीय श्वसुर जी डॉक्टर श्यामबाबू गुप्ता को जानने से पूर्व केवल पढ़ा
और सुना था इतना सरल और सादा व्यक्तित्व मैंने किसी और का नहीं देखा |
हर विषय के बारे में जानकारी और साहित्य के प्रति उनकी रूचि और रुझान देखकर मैं अचंभित रह जाती हूँ | सेवानिवृति के बाद उन्होंने हिंदी साहित्य में योगदान करने की अपनी इच्छा को एक अलग ही स्तर दिया है और अनेक पुस्तकें एवं ग्रन्थ लिखे हैं | हर माह अपने गृह निवास पर काव्य-गोष्ठियाँ आयोजित करना उनके जीवन का एक अंग सा बन गया है |
उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है | मैं उनकी ७५वी वर्षगाँठ पर प्रकाशित अमृत कलश, अभिनंदन ग्रन्थ के लिए उन्हें हार्दिक बधाई देती हूँ और यह आशा करती हूँ कि उनकी प्रतिभा हमारे परिवार की आने वाली पीढ़ियों में जीवित रहे
|
रीना गुप्ता
BA, MBA
( Finance)
--------
मीनाक्षी गुप्ता ..
सर्जन कवि डॉ.
एस बी गुप्ता
डॉ.
एस बी गुप्ता एक सर्जन के साथ साथ प्रख्यात कवि भी हैं| आपकी काव्य रचनाओं की अनेकों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनका मैंने अध्ययन किया है| इनमें श्रृंगार रस, हास्य-व्यंग्य, वीर रस,
आचरण वर्धन आदि विभिन्न रसों एवं विविध विषयों की कवितायें हैं| मैं इनकी कविताओं की प्रशंसक हूँ |
आपके अभिनंदन-ग्रन्थ के प्रकाशन पर हार्दिक बधाई प्रेषित है |
मीनाक्षी गुप्ता
एमएससी(रसायन-शास्त्र)
सेवानिवृत्त जॉइंट डायरेक्टर
कस्टम्स एवं एक्साइज़ विभाग
वित्त मंत्रालय,भारत सरकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें