डा श्याम गुप्त के अभिनन्दन ग्रन्थ 'अमृत कलश का लोकार्पण २२-०२-२०२० को हुआ |---तुरंत लौकडाउन के कारण कुछ विज्ञ लोगों तक नहीं पहुँच पा रही है अतः --यहाँ इसे क्रमिक पोस्टों में प्रस्तुत किया जाएगा | प्रस्तुत है --
पुष्प- २- --c मित्रों, साथियों व पारिवार के उदगार--डा केके शर्मा ...डा सुरेश कपूर ...
डा कमल किशोर शर्मा
===============
Dr K K Sharma MBBS,
MS
PUNJAB.
शुभाशंसा
डा श्याम जी मेरे सहपाठी हैं| हमने आगरा से ही सर्जरी में एम. एस.
(मास्टर
ऑफ़ सर्जरी ) किया
है | इनकी प्रतिभा उल्लेखनीय है | जो स्थान इन्होने अपनी रचनाओं के द्वारा बनाया है और इस समाज का एवं व्यक्ति के चरित्र का भी चित्रण भी किया है जो इनकी ग़ज़लों में झलकता है | इतना ही नहीं इन्होने हमारी संस्कृति के लिए भी बहुत से लेखों में लिखा है |
मुझे अपने सहपाठी पर गर्व है |
इनकी लिखी हर कविता गीत ग़ज़ल दिल को छू जाती है | प्रभु इन्हें और शक्ति दे कि ये और उच्चकोटि का साहित्य लिखें और सबके दिलों में स्थान बनाएं |
शुभकामनाओं सहित |
कमल
( डा.
के के शर्मा )
पूर्व महानिदेशक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
पंजाब
-------------------------
डा सुरेश कपूर ----
=========
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें